• Follow us on :

Earth Care Foundation (ECF)

Give It Back & Let Them Flower

Supported By

Scholarship under Project Udaan 2.0

Project Udaan 2.0

आज भी पूरे देश के सुदूर गावों और छोटे शहरों में रहने वाले ग़रीब परिवारों के नौजवान लड़के और लड़कियाँ नौकरी और रोज़गार की दौड़ में पीछे रह जाते हैं । इसका मुख्य कारण यह है कि ग़रीब परिवारों से होने के कारण इनके माता पिता के पास बच्चों को राज्य के अंदर या राज्य के बाहर अच्छे स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाने के पैसे नहीं होते । इसलिए इन परिवारों के लड़के लड़कियाँ अपने गाँव के छोटे स्कूल, कॉलेज में पढ़ने के लिये मजबूर हो जाते हैं । फलस्वरुप, इन बच्चों को कुछ समस्याएँ होती हैं, जैसे -
१. इनकी अंग्रेज़ी कमजोर होती है,
२. इनकी पर्सनैलिटी या व्यक्तित्व का विकास ठीक से नहीं हो पाता है और इन्हें कुछ ज़रूरी बातों की जानकारी पूरी तरह नहीं होती - जैसे - प्रतियोगी परीक्षा या इंटरव्यू की तैयारी कैसे करनी है, कैसे कपड़े पहन कर जाना है, कैसे बैठना है, कैसे जवाब देना है, आदि ।इस कारण से ये इंटरव्यू में पिछड़ जाते हैं ।
३. इन्हें ये पूरी तरह पता नहीं होता कि आजकल कितने प्रकार के करियर या रोज़गार या नौकरियाँ मिल सकती हैं ।
अतः ये अपने आस पास ही कोई छोटी मोटी नौकरी या रोज़गार हासिल कर जीवन काटने को मजबूर हो जाते हैं ।
४. जो बच्चे कुछ अच्छी नौकरियों की प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने की हिम्मत भी करते हैं, वो इन परीक्षाओं की कोचिंग का खर्च नहीं उठा पाते हैं ।इस कारण भी उनका इन अच्छी नौकरियों के लिये चयन नहीं हो पाता है ।

अतःपूरे देश के इन ग़रीब बच्चों को उनकी कमज़ोरियों पर विजय प्राप्त करने का रास्ता दिखाने के लिए एक ग़ैर सरकारी स्वयंसेवी संस्था, अर्थ केयर फाउंडेशन ( theearthcarefoundation.org ) द्वारा एक योजना ,उड़ान 2 शुरू की गई है ।

योजना के प्रथम चरण में बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के ग़रीब युवक युवतियों को ऑनलाइन नीचे लिखे कोर्स नाम मात्र खर्च ( नॉमिनल कॉस्ट ) पर दिये जाएँगे :
१. अंग्रेज़ी भाषा कोर्स,
२. पर्सनालिटी विकास कोर्स,
३. नये करियर, नौकरी, रोज़गार के बारे में बताने का कोर्स,
४. नौकरी प्रतियोगिता परीक्षा कोचिंग

- ये सभी कोर्स मोबाइल, लैपटॉप, आईपैड, या किसी भी कंप्यूटर पर किया जा सकता है ;
- ये कोर्स दिन के चौबीस घंटों में से कभी भी किया जा सकता है ।
यानी देश के किसी भी छोटे से गाँव या छोटे से शहर में रहने वाले नौजवान लड़के लड़कियाँ, कहीं भी बैठकर और कभी भी अपनी सुविधानुसार समय पर, और नाम मात्र के खर्च पर अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर पढ़ाई कर अपना भविष्य चमका सकेंगे ।
अतः ऐसे सभी जरूरतमंद नौजवान कृपया अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centre) से संपर्क कर इन कोर्स के लिए रजिस्टर करें ।रजिस्टर करने वाले सभी मेहनती और मन लगा कर पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं को स्कालरशिप भी दिया जाएगा ।


“The poor and underprivileged youth of the whole country, who stay in villages and small towns cannot afford to study in good schools and colleges in the state or outside. Hence they suffer from deficiencies of lack of knowledge of English knowledge, personality development and soft skills, knowledge about good career options, access to good career recruitment coaching centers etc. Because of these serious deficiencies, they are not able to compete with other youth and are left behind.

To help them to get over these deficiencies and empower them to compete with other well to do youth, the Earth Care Foundation, an NGO, ( theearthcarefoundation.org ) is going to launch a Project called " Udaan 2" to run On Line Courses for-
1. Learning English Language
2. Personality Development and Soft Skills
3. Career Guidance and
4. Recruitment Examination coaching

These online courses would be run on a highly subsidised nominal cost and in a Flexi location and Flexi time mode. Project Udaan 2 aims to take knowledge to the doorsteps of the poor students of our Country, in a Flexi Time and Flexi Location Mode, so that poor youth staying in the remotest villages can study sitting at any location or at any time of the day or night as per their convenience.
The interested poor and underprivileged students may contact their nearest common service centre to register for the courses. Deserving students who register for the courses will also be provided with suitable scholarship.



Click here and fill Registration Form : Udaan 2.0

Knowledge and Technology Partners
Logo
Logo
Logo
Logo